Monday, May 18, 2020

A public service ad on Ramzaan and lock down


यह फिल्म लोक डाउन और रमज़ान को लेकर बनाई गई है।
आप सब जानते है कि अभी माहे रमज़ान चल रहा है।
सब रोज़ा भी रखते है सुबह शेहरी से लेके शाम के इफ्तार तक।
अभी का माहौल ऐसा है कि कॉरॉना का संकट और लोक डाउन की वजह से सब लोग अपने अपने घरों मी रहेने को मजबूर है। क्युकी हमें इस महामारी से पूरी कायनात और इंसानियत को बचाना है।
तो हम सब घर में रहकर हमसे जो हो सकता है उतना अपने आप को और अपने परिवार को महेफूज रखने की कोशिश कर रहे है। 
एक सुबह शेहरि की अज़ान मेरे कानो में पड़ी और ये खयाल आया कि क्यों ना रमज़ान और लोक डाउन को लेके एक फिल्म बनाई जाए, जिसमें दिखाया जाए कि हम घर में रहने के बावजूद भी बहुत कुछ कर सकते है।
बस फिर मेने अपने इस खयाल को अपने दोस्तो के साथ साझा किया उनको बहुत अच्छा लगा और सब तैयार हो गए की एक मुकम्मल फिल्म बनाते है।
 सबको कॉन्सेप्ट समझाया और केसे शूट करना है वो भी बताया।  सब लोगो ने अपने अपने घर से और अपने दायरे मै रहेकर ही शूट किया है कोई भी घर से बाहर नहीं गया और मोबाइल कैमरा और dslr camera से रिकॉर्ड करके भेजा और उसको एडिट करने बाद साउंड डिजाइन करवाया और उसको हम आपके लिए यहां साझा कर रहे है।
कृपया आप उसको देखे और आपके सुझाव और प्रतिक्रियाएं व्यक्त करे।
अगर कुछ कमिया रहे गई हो तो तहे दिल से मुआफि।।।
आप लोगो के सहयोग के बिना ये फिल्म बनना असंभव था।

 हम कुछ न करते हुए भी बहुत कुछ कर जाते है.
Language: Indian, Hindi,Instrumental
Duration: 2:29 mins

VideoLink ::। 


आपके सहयोग की अपेक्षा के साथ

शैलेन्द्र

( Courtesy : Shailendra Goraiya, Cinematographer & Film Maker (GRAFTII) )

No comments:

Post a Comment